कोलकाता, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार के लक्ष्मी भंडार योजना के तहत पांच लाख सात हजार नए लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल जून तक राज्य में दो करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 महिलाएं इस योजना के तहत लाभान्वित हो चुकी थीं। अब तक राज्य सरकार ने इस योजना के तहत कुल ₹13,523.88 करोड़ खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार जल्द ही इन नए लाभार्थियों को योजना में शामिल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार की लक्ष्मी भंडार योजना राज्य सरकार को अपना जनाधार बड़ा करने में काफी मददगार रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मंचों पर यह भी दावा किया है कि उनकी तर्ज पर देश की बाकी भाजपा शासित सरकारें भी इसी तरह से महिलाओं को वित्तीय लाभ देने की योजनाएं शुरू कर रही हैं। महाराष्ट्र में शुरू हुई लाडली बहन योजना भी इसी का अनुकरण है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर