West Bengal

आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट ड्राइव के पहले तीन दिनों में हजार से अधिक नौकरी के प्रस्ताव

कोलकाता, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आईआईटी खड़गपुर में 2024-25 सत्र के प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में हजार से अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। संस्थान ने एक बयान में बताया कि पहले दो दिनों में 800 से अधिक प्रस्ताव, जिनमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (पीपीओ) भी शामिल हैं। उसके बाद तीसरे दिन तीन दिसंबर तक यह संख्या हजार के पार पहुंच गई।

प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान हाई-फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, वित्त, बैंकिंग और कंसल्टिंग जैसी विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों ने छात्रों को आकर्षक भूमिकाओं की पेशकश की।

संस्थान ने बताया कि इस वर्ष प्लेसमेंट के शुरुआती चरण में कुछ कोर इंजीनियरिंग कंपनियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी के तिवारी ने कहा, हमारे छात्रों ने वर्तमान नौकरी बाजार में उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा दिखाकर अपनी क्षमता साबित की है। मैं उन सभी कंपनियों और संगठनों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे छात्रों की योग्यता पर विश्वास किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। संस्थान के बयान के अनुसार, अब तक छात्रों को 20 अंतरराष्ट्रीय नौकरी प्रस्ताव भी मिले हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top