RAJASTHAN

फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने पर सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे

फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने पर सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे

जयपुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आमेर थाना इलाके में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने पर सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनका पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। कई लोगों को सेटेलाइट अस्पताल और सवाई मानसिंह अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया।

आमेर सेटेलाइट अस्पताल प्रभारी डॉ. आशीष सक्सेना ने बताया कि उल्टी दस्त के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल आए हैं। कई लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पन्द्रह से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करके इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने निजी अस्पतालों और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भी इलाज कराया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शादी समारोह में खाना खाने से फूड पॉइजनिंग के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है। डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी मौके पर पहुंच और खाने के सैंपल जुटाए हैं।

गौरतलब है कि आमेर के कुंडा में गुरुवार को एक होटल में शादी समारोह था। इसमें खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ने से एकाएक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीमारों को अस्पताल पहुंचाया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top