Uttrakhand

चोरी की एक दर्जन से ज्यादा बाईकें बरामद, आराेपित युवक गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की एक दर्जन से ज्यादा बाईकें बरामद कर ली है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुड्ढाहेडी पथरी निवासी शकील पुत्र रिजायुल द्वारा पीठ बाजार सेक्टर-4 से उसकी स्पलेण्डर बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के खुलासे में लगी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार एक आरोपित बाईक सवार युवक को चोरी की बाईक के साथ रेग्यूलेटर पुल सुमननगर के पास से हिरासत में ले लिया। आरोपित की पहचान विकास कुमार निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फर नगर उप्र हाल निवासी गली नं. ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में की गई।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपित युवक ने खुलासा किया कि वह पूर्व में हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्रों से भी मोटरसाईकिलें चोरी कर चुका है और वर्ष 2022 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हुई अमन ज्वैलर्स डकैती कांड मामले में भी जेल जा चुका है। आरोपित ने बताया कि उसने वह चूड़ी बेचने का काम करता है और विगत कई वर्षों से सिडकुल की अलग अलग कम्पनियों में काम भी कर चुका है और घर की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए बाईक चोरी करने लगा जिससे उसके पास मोटा पैसा आने लगा।

आरोपित विकास ज्वेलर्स डकैती कांड में जेल चला गया, जहां उसकी दोस्ती जेल में बंद कई अन्य चोरों से हुई। जेल से छूटने के बाद विकास अपने साथ पूर्व में जेल में बंद साथियों की डिमांड के मुताबिक मोटर साईकल चोरी करता था। आरोपित ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाईकिलों को न्यू शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैम्प स्थित एक पुरानी बिल्डिंग के पास झाड़ियों में छिपा देता था।

आरोपित की निशानदेही से चोरी की 13 मोटर साइकिलें बरामद पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top