अलवर , 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आईडेंटिफिकेशन (कीर्ति) प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र इंदिरा गॉधी स्टेडियम अलवर में आयोजित हुआ। जिसमें खो-खो, बॉक्सिग, कुश्ती, वालीबॉल प्रतियोगिता में 800 से अधिक बालक एवं बालिकाओं ने ट्रायल दिया।
जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने बताया कि 18 व 19 नवंबर को आयोजित ट्रायल में खो-खो, बॉक्सिग, कुश्ती, वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए बालक-बालिकाओं का ट्रायल आयोजित हुआ जिसमें 800 से अधिक बालक -बालिकाओं का ट्रायल लिया गया। उन्होंने बताया कि कीर्ति प्रतियोगिता के आयोजन में चारों खेलों से संबंधित ट्रायल भारत सरकार की इंदिरा गाईडलाईन व शीट के अनुसार किया गया।
उन्होंने बताया कि खो-खो खेल के ट्रायल में खेडली व थानागाजी के 300 बालक-बालिका ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कुश्ती खेल का ट्रायल मलखान पहलवान ने, बॉक्सिग खेल का ट्रायल नवीन एवं मनमोहन शर्मा ने लिया लगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान दिनेश दहिया एवं सुरेन्द्र सिंह एथलेटिक प्रशिक्षक द्वारा 800 मीटर टेस्ट करवाया गया तथा कबड्डी कोच रविन्द्र कुमार के द्वारा वैटरी टेस्ट लिया गया। वैट लिफ्टिंग कोच सोनू यादव तथा लवनीस सैनी की टीम ने ट्रायल के दौरान हाईट व वैट मेजरमेन्ट का कार्य किया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण के इंचार्ज शिव कुमार सैनी के देखरेख में कीर्ति का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आईडेंटिफिकेशन (कीर्ति) प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवम्बर से 21 नवम्बर 2024 तक खैरथल-तिजारा में होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार