Gujarat

भरवाड़ समाज की 75 हजार से अधिक महिलाओं ने परंपरागत हुडो रास खेलकर बनाया रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को धोलेरा के निकट बावळियाळी गांव में संत श्री नगालखा बापा-ठाकर धाम के पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गोप ज्ञान गाथा में उपस्थित रहे।

संत श्री नगालखा बापा-ठाकरधाम के पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गोप ज्ञान गाथा में शामिल हुए मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । भावनगर जिले के धोलेरा के निकट बावलियाली गांव में संत श्री नगालखा बापा-ठाकर धाम के पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरुवार को भरवाड़ समाज की 75 हजार से अधिक महिलाओं ने परंपरागत हुडो रास खेलकर रिकॉर्ड बनाया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना का युग शुरू हुआ है।देशभर के देव स्थान आधुनिक बनने के साथ-साथ भव्य और दिव्य भी बन रहे हैं। सरकार विरासत से विकास की इस यात्रा में छोटे से छोटे नागरिक को भी जोड़ने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भरवाड़ समाज ‘ठाकर करे ए ठीक’ यानी भगवान सब अच्छा करेंगे के विचार के साथ आस्था रखने वाला समाज है। उन्होंने कहा कि 2025 का वर्ष सरदार साहब की 150वीं जयंती, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती और संविधान के अमृत महोत्सव का वर्ष है। इसी के साथ ठाकर धाम की प्राण प्रतिष्ठा के भी 375 वर्ष पूरे होने और पुनः प्राण प्रतिष्ठा का सुंदर संयोग बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपासक गोपालक समाज का पशुपालन क्षेत्र में भी बड़ा योगदान है। गोपालक समाज ने रचनात्मक गतिविधियों में भी एकता प्रदर्शित करते हुए समाज में विश्वास का वातावरण बनाया है। उन्होंने कहा कि भरवाड़ समाज ने रूढ़िवादी परंपराओं को तिलांजलि देकर आधुनिक और प्रगतिशील परंपराओं को अपना कर शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से परिवर्तनशील समाज का उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने संत श्री नगालाखा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जारी सामाजिक गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने लोगों से एक पेड़ मां के नाम, कैच द रेन, स्वच्छ भारत, मोटापा मुक्त भारत जैसे अभियानों में जुड़ने की अपील भी की।

बावलियाली गांव में संत श्री नगालखा बापा-ठाकर धाम के पुनः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और गोप ज्ञान गाथा कार्यक्रम में पहली बार समस्त भरवाड समाज की महिलाओं ने गोपी हुडाे रास कर रिकॉर्ड बनाया। इसमें 75 हजार महिलाएं शामिल हुईं। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया जीनियस फाउंडेशन के सीईओ पावन सोलंकी ने महंत राम बापू को प्रमाणपत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हुडो रास को अभूतपूर्व बताते नया रिकॉर्ड बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संत श्री नगालखा-ठाकर धाम में दर्शन और पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में विधायक जीतूभाई वाघाणी, काळुभाई डाभी, किरीटसिंह डाभी, पूर्व विधायक भवानभाई भरवाड़, लाखाभाई भरवाड़ और ठाकरधाम के महंत श्रीराम बापू, तोरणिया धाम के महंत राजेन्द्रदास बापू तथा भरवाड़ समाज के कई अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि भावनगर जिले के ठाकर धाम बावलियाली में भरवाड समाज का 8 दिवसीय महोत्सव 14 मार्च से शुरू हुआ है और 22 मार्च को इसका समापन होगा। इस दौरान यहां 16 मार्च से 22 मार्च तक श्रीमद भागवत गोप ज्ञान कथा का भी आयोजन चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top