Madhya Pradesh

मप्र में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 65 लाख से अधिक किसान लाभान्वित

किसान क्रेडिट कार्ड (प्रतीकात्‍मक चित्र)

भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदेश में 65 लाख 83 हजार 726 किसानों को कार्ड बनाकर जारी किए गए है। केन्द्रीय योजनाओं का प्रदेश में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

25 अक्टूबर से शुरू होगा सोयाबीन का उपार्जन

जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 3 लाख 44 हजार किसानों ने सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। सोयाबीन की उपार्जन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य 4 हजार 892 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर सोयाबीन की खरीदी होगी। आगामी 22 नबंबर से मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) का एवं 2 दिसंबर से धान का उपार्जन होगा।

राज्य सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण (3 लाख रूपये तक अधिकतम) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top