चित्तौड़गढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षाविद सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका स्वर्गीय श्रीमती सावित्री शर्मा त्यागी की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में मां की ममता के नाम पर 641 से अधिक रक्तवीरों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।
शिविर संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि समाजसेवी गौरव त्यागी की माता स्व. श्रीमती सावित्री शर्मा त्यागी की स्मृति में लगातार चौथे वर्ष ऐसा आयोजन हुआ। श्री सांवलिया राजकीय जिला चिकित्सालय की धर्मशाला में गुरुवार को हुवे शिविर में 641 से अधिक रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष मिठू लाल जाट तथा देवेंद्र कुमार त्यागी ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य का आयोजन निश्चित तौर पर सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे प्रेरणा लेकर समाज में अन्य लोग भी रक्तदान सहित ऐसे सेवा कार्य करेंगे। सांसद जोशी ने त्यागी परिवार का विशेष तौर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा का यह कार्य अनुकरणीय है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस अवसर पर रक्त वीरों का उनके मध्य जाकर हौसला बढ़ाया। शिविर के शुभारंभ से किसी ने सपरिवार तो किसी ने पति-पत्नी, पिता पुत्र, मामा-भांजा के अलावा कॉलेज विद्यार्थियों, अधिवक्ताओं आदि ने रक्तदान किया। शिविर के प्रति परिवार जनों मित्रों में इतना उत्साह था कि शिविर की पूर्व संध्या पर भी बाहर जाने से पूर्व मित्र लोग रक्तदान कर के गए। शिविर में आरएनटी इंस्टिट्यूट के एमडी वसीम खान ने 64वीं बार तो रामगोपाल ओझा ने 50वीं बार रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त कई रक्तदाता ऐसे थे, जिन्होंने 25 से अधिक बार रक्तदान किया। मुंबई से आई निकिता जैन ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल