Assam

400 से अधिक बीपीएफ नेता भाजपा में हुए शामिल

More than 400 leaders joined BJP

गुवाहाटी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । 400 से अधिक बीपीएफ नेता तथा कार्यकर्ता मंगलवार को प्रदेश भाजपा में शामिल हुए। भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में एक भव्य योगदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता, असम के मंत्री जयंत मल्लबरुवा, पीयूष हजारिका, विधायक रूपक शर्मा, मानव डेका, सुशांत बुढ़ागोहाईं आदि नेताओं के मौजूदगी में भाजपा के आदर्शों से प्रेरित होकर यह नेता पार्टी में शामिल हुए।

आज शामिल होने वालों में एमसीएलए और बीपीएफ के पूर्व नेता सुरेश तांती, बीपीएफ के भेरगांव संगठनात्मक जिले के पूर्व महासचिव विनय नाथ, लखीराम बोड़ो, पूनम राभा, नेल्सन ब्रह्म, बृदाओ ब्रह्म सहित 400 से अधिक बीपीएफ नेता और कार्यकर्ता औपचारिक रूप से आज भाजपा में शामिल हो गए।

पार्टी में नए लोगों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र निर्माण के हित में काम कर रही है। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों ने अभूतपूर्व विकास देखा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत आज दुनिया में महाशक्ति बन गया है।

इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम भी देश के शीर्ष पांच शीर्ष पांच राज्यों में शामिल होने के कगार पर है।

कालिता ने यह भी कहा कि आज के नेताओं के शामिल होने से बीटीसी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक आधार और मजबूत हुआ है।

आज के समारोह में तामुलपुर जिला अध्यक्ष विक्टर दास, कोकराझाड़ जिला अध्यक्ष कविता बसुमतारी, मीडिया पैनलिस्ट बिजत गौड़ा नार्जारी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top