Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ धाम में 06 दिनों में 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालु

—बीते शनिवार को सर्वाधिक 06 लाख 21 श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई

वाराणसी,09 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से काशी में लाखों श्रद्धालुओं के अनवरत पलट प्रवाह को देख श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुगमता से दर्शन् के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। धाम में दर्शनार्थियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि से विशेष मार्ग दर्शन एवं लाइन व्यवस्था भी बनाई गई है । जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सहज एवं सुरक्षित व्यवस्था में दर्शन पूजन का लाभ मिले। मंदिर न्यास ने धाम परिसर में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त प्रबंध किए है। इसका नतीजा है कि दरबार में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु सुगमता से दर्शन पूजन कर रहे है। मंदिर न्यास के अनुसार तीन फरवरी से रविवार 09 फरवरी के शाम सात बजे तक 35 लाख 95 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर लिया था। इसमें 08 फरवरी को सर्वाधिक 6,21,307 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। न्यास के अनुसार 03 फ़रवरी को 5,84,224, चार फ़रवरी को 5,09,133 ,05 फ़रवरी को 4,89,223,

06 फ़रवरी को 4,56,586, 07 फ़रवरी को 4,94,854, 09 फ़रवरी रविवार(सायं 07 बजे तक) 4,39,690 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अनवरत दर्शन कर रहे हैं।

— मंदिर प्रशासन ने मां-बेटी को दर्शन कराकर बिछड़े परिवार से मिलाया

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रख रहा है। विभिन्न अधिकारी अलग —अलग समयावधि में धाम में श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील नजरिया दिखा रहे है। इसी कड़ी में रविवार रात 9.30 बजे मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने निरीक्षण के समय छोटी बच्ची को देख रूक गए। उन्होंने परिजनों से बिछड़ गई कतार में लगी मां को परेशान देख उनसे बात की। यह पता चलने पर कि वह अपने परिवार एवं अन्य सहयात्री श्रद्धालुओं से बिछड़ गई हैं, सीईओ ने मां बेटी को पंक्ति से निकाल कर सुगम दर्शन कराया। इसके बाद बच्ची के लिए कुछ खाने पीने एवं दूध की व्यवस्था भी की गई। फिर उनके परिवार से मिलाने तक पूरा प्रबंध न्यास कार्मिकों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top