Sports

हुगली के कराटे चैंपियनशिप में दिखा दमखम, 300 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

कराटे चैंपियनशिप में प्रदर्शन करते छात्र

कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्तर पर कराटे के प्रति बढ़ती रुचि को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित छठवीं केजेएसकेए बंगाल शोटो कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुगली जिले के चांपदनी में किया गया। इसमें 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह आयोजन प्रगति संघ क्लब में किया गया, जिसमें पूरे राज्य से प्रतिभागियों ने अपनी कराटे कला का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का आयोजन ‘कियो जापान शोतोकन कराटे-डो एसोसिएशन वेस्ट बंगाल द्वारा किया गया था, जिसमें विभिन्न आयु और वजन वर्गों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मुख्य निर्णायक और अध्यक्ष थे 7वें डैन ब्लैक बेल्ट धारक क्योशी मोहम्मद कौसर। उन्होंने प्रतियोगिता का संचालन किया। वह आयोजक संगठन के बंगाल प्रमुख हैं। कौसर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कराटे के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया था, जिसमें जापान शोतोकन कराटे के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति रही। उनके साथ तकनीकी निदेशक राजन शॉ, मुख्य रेफरी एवं सचिव सेंसाई मोहम्मद तनवीर अली, और मुख्य आयोजक शिहान बृज मोहन वर्मा जैसे अन्य प्रतिष्ठित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह चैंपियनशिप प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुई, जहां उन्होंने अपनी कला को निखारने और उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित करने का मौका पाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष तौर पर चंदन राठौर, पप्पू पटेल, वनमाली देवेंद्र पाल और शंकर राउत की भूमिका सराहनीय रही।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top