RAJASTHAN

चार दिवसीय मेगा मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में 300 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी हाेगी

चार दिवसीय मेगा मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में 300 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी हाेगी

जयपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मिलिट्री अस्पताल जयपुर में साेमवार काे आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह और सप्त शक्ति कमान की क्षेत्रीय आवा अध्यक्षा बरिंदर जीत कौर के द्वारा मेगा मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का उद्घाटन किया गया। इस नेक पहल का उद्देश्य उन लोगों को गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल प्रदान करना है जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार शिविर के दौरान, आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) के एक उच्च नेत्र सर्जन और आर एंड आर अस्पताल, दिल्ली के नेत्र विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेषज्ञ नेत्र सर्जनों की टीम 24-28 फरवरी 2025 तक लाभार्थियों को मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी, आंखों की जांच और उपचार करेगी। इस टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान अग्रवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल रवि चौहान और मेजर अमृता जोशी शामिल हैं I चार दिनों की अवधि में, टीम 300 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी तथा दिग्गजों एवं उनके परिवारों के लिए पूरी तरह से आंखों की जांच करेगी और समग्र नेत्र देखभाल सुनिश्चित करने के लिए चश्मे और आवश्यक दवाएं वितरित करेगी।

आर्मी कमांडर ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर को सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध किया गया है, जिसमें प्राथमिक रूप से नेत्र देखभाल और स्वस्थ दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए विशेष सर्जिकल पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिविर हमारे दिग्गजों और उनके परिवारजनों को बहुत लाभान्वित करेगा।

यह पहल अपने दिग्गजों और उनके परिवारों की भलाई के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है, जो उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए देखभाल, सम्मान और कृतज्ञता के लोकाचार को मजबूत करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top