Uttar Pradesh

मुरादाबाद में 3 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ 

मुरादाबाद में 3 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ

पंजीकरण के समय 30 सितंबर तक के विद्युत बिलों के मूल बकाये की 30 प्रतिशत राशि जमा करानी होगीमुरादाबाद, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में तीन लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने सितंबर 2024 या उससे पहले से बिजली का बिल जमा नहीं किया है, इन उपभोक्ताओं को विद्युत निगम ने बकायेदार की श्रेणी में रखा है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत छूट दी जा रही है। इसके आवेदन 15 दिसंबर से शुरू होंगे। यह योजना तीन चरणों में 15 से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी।गुरुवार को विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार बंसल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तीन चरण हैं, जो उपभोक्ता पहले आवेदन कराएंगे, उन्हें ज्यादा छूट मिलेगी। निगम ने बकायेदारों से पहले आओ-ज्यादा छूट पाओ की अपील की है। सितंबर तक के बकाये पर एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी, जबकि 10 किश्तों में भुगतान करने पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि योजना तीन चरणों में 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए, उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के समय 30 सितंबर तक के विद्युत बिलों के मूल बकाये की 30 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। सितंबर 2024 तक के बकाया बिलों में ही छूट दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top