अयोध्या, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को प्रतिष्ठा द्वादशी का तीन दिवसीय उत्सव धूमधाम के साथ शुरू हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन से आज तक श्रद्धालुओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह 3 करोड़ 50 लाख को पार कर गया है।
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे से ही राम मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। दोपहर में आधे घंटे भगवान को भोग के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए।
———–
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय