मुरादाबाद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर में चार स्थानों पर बनकर तैयार हुए स्ट्रीट वेंडिंग जोन का शुभारंभ 19 दिसंबर को उप्र सरकार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा करेंगे। वेडिंग जोन की इन दुकानों को लेने के लिए सिक्योरिटी एमाउंट के रूप में 4 से 8 लाख रुपये देने होंगे। साथ ही प्रत्येक माह 4500 रुपये किराया 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ देना होगा। इसके बाद यह धनराशि 5310 रुपये होगी। स्ट्रीट वेंडिंग जोन में 200 से अधिक फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित होंगी। स्ट्रीट वेंडिंग जोन में उन दुकानदारों को प्राथमिकता मिलेगी, जो स्थानीय और पंजीकृत होंगे।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नगर निगम की ओर से कंपनी बाग में 47, पार्श्वनाथ प्लाजा के पास 30, रामगंगा विहार में 74 और बुद्धा पार्क में 60 दुकानें स्थापित की गई हैं। इच्छुक लोग दुकान पाने के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। स्ट्रीट वेंडिंग जोन में दुकानों के क्षेत्रफल के आधार पर सिक्योरिटी मनी अलग-अलग रखी गई है। कंपनी बाग में 4.40 लाख और 5.03 लाख की दुकान मिलेगी, पार्श्वनाथ प्लाजा के पास 7.50 लाख, एमडीए रामगंगा विहार में 4.55 लाख और 5.65 लाख, गौतमबुद्ध पार्क के पास 4.40 लाख और 5.92 लाख में दुकान मिलेंगी। पीपीपी मोड पर संचालित होने वाले स्ट्रीट जोन की दुकानों का आवंटन का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। वेंडिंग जोन की देखरेख और मेंटीनेंस के लिए मासिक किराया लिया जा रहा है।
दुकान के लिए कहां-कौन कर सकता है आवेदन :नगर आयुक्त ने आगे बताया कि राम्मगंगा विहार में रामगंगा विहार, दूरसंचार विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, वेव सिनेमा, सेल टैक्स मोड़, साईं मंदिर, आशियाना, पीएसी और दीनदयाल नगर के आसपास के पंजीकृत विक्रेता आवेदन कर सकते हैं। पार्श्वनाथ प्लाजा के पार्श्वनाथ प्लाजा, मानसरोवर, मिलन विहार, मझोला चौराहा और दिल्ली रोड के आसपास के पंजीकृत विक्रेता आवेदन कर सकते हैं। गौतम बुद्ध पार्क के पास बुद्धा पार्क, कांशीराम नगर, आदर्श कॉलोनी, ब्रेड फैक्टरी और शाहपुर तिगरी के आसपास के पंजीकृत विक्रेता आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी बाग के स्थानीय पटरी दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल