HEADLINES

तीन साल में 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

श्री काशी विश्वनाथ दरबार में मंगलाआरती: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । काशी विश्वनाथ धाम के नव्य, भव्य और विस्तारित स्वरूप के लोकार्पण के बाद 13 दिसंबर, 2024 तक धाम में श्रद्धालुओं के आने का नया रिकॉर्ड बना है। अब तक 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी। इसका लोकार्पण 13 दिसंबर, 2021 को हुआ था।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार धाम में 13 दिसंबर 2021 से 13 दिसंबर 2024 तक 19 करोड़ 12 लाख 83 हजार 57 श्रद्धालु हाजिरी लगा चुके हैं। साल 2024 की बात की जाये ताे जनवरी माह में 46 लाख 50 हजार 272 शिवभक्तों ने धाम में दर्शन पूजन किया। फरवरी में कुल 32 लाख 67 हजार 772 श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। मार्च में महाशिवरात्रि और अन्य पर्वों पर दरबार में श्रद्धालुओं के आने का रिकार्ड टूट गया। कुल 95 लाख 63 हजार 432 श्रद्धालुओं ने धाम में दर्शन पूजन किया। अप्रैल में 49 लाख 88 हजार 40, मई माह में 61 लाख 87 हजार 954, जून माह में 48 लाख 37 हजार 463, जुलाई में 51 लाख 65 हजार, अगस्त में 50 लाख 86 हजार, सितम्बर में 38 लाख 76 हजार, अक्टूबर में 38 लाख 76 हजार, नवंबर में 47 लाख 79 हजार 914 श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।

वर्ष 2024 में 13 दिसंबर तक 18 लाख 91 हजार 538 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। दिसंबर के शेष दिनों में यह संख्या और अधिक हो जाएगी। धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ का बड़ा कारण बेहतर कनेक्टिविटी, मंदिर में दर्शन की सुलभ व्यवस्था है। सड़क मार्ग के अलावा श्रद्धालु गंगा के रास्ते भी धाम में पहुंच रहे है। धाम स्थित शंकराचार्य चौक और परिसर में नियमित विविध धार्मिक अनुष्ठान, सास्कृतिक कार्यक्रम से भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारित स्वरूप का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 काे हुआ था। न्यास के आंकड़ों के अनुसार उसी वर्ष दिसंबर के बाकी दिनाें में 48,42,716 श्रद्धालुओं ने दशर्न किया। जनवरी 2022 में 74,59,471, फरवरी में 68,56,142, मार्च में 71,71,163, अप्रैल में 65,87,264, मई में 62,90,511, जून में 69,16,981, जुलाई में 76,81,561, अगस्त में 67,11,499, सितंबर में 40,13,688, अक्टूबर में 38,30,643, नवंबर में 38,70,403 और दिसंबर में 37,57,884 श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। वर्ष 2023 की बात करें तो जनवरी में 42,29,590, फरवरी में 40,04,807, मार्च में 37,11,060, अप्रैल में 42,31,858, मई में 31,55,476, जून में 36,46,346, जुलाई में 72,02,891, अगस्त में 95,62,206, सितंबर में 38,07,844, अक्टूबर में 41,95,674, नवंबर में 46,46,776 और दिसंबर में 49,15,576 श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top