Uttar Pradesh

जिला अस्पताल की ओपीडी में 1500 से अधिक मरीज पहुंचे 

किशोरी की उम्र पता करने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया मेडिकल

मुरादाबाद, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओपीडी सोमवार को पांच दिन बाद पूरे समय खुलने पर मरीजों से खचाखच भर गई। आज जिला अस्पताल की ओपीडी में 1500 से अधिक मरीज पहुंचे। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल समेत जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में सुबह से मरीजों ओर तीमारदारों की लंबी कतारें लगी रही।

दीपावली के मद्देनजर अवकाश के दृष्टिगत गुरुवार से शनिवार तक ओपीडी आधे समय ही खुली थी और रविवार को ओपीडी में अवकाश रहा। अवकाश के दिनों में कम समय ही ओपीडी खुलने के मद्देनजर काफी कम संख्या में मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। सुबह नौ बजे पर्चा बनवाने के काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग गई। तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते जिन मरीजों को हालत ज्यादा बिगड़ने का डर था, वही मरीज हाफ ओपीडी के दौरान डॉक्टर को दिखाने पहुंचे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अवकाश के दिनों में आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहीं। पांच दिन ओपीडी आधे दिन खुलीं थी। सोमवार से ओपीडी सेवाएं पूर्ण रूप से सुचारू हो गईं। कई दिनों के आधे दिन के अवकाश के बाद ओपीडी में सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ गई। सभी मरीजों को उनकी जरूरत के अनुरूप चिकिसा दी गई।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top