Uttar Pradesh

लगन की दावत में गाजर का हलवा और रसगुल्ला खाकर 100 से ज्यादा लाेग बीमार

मुरादाबाद का जिला सरकारी अस्पताल

मुरादाबाद, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फरीदनगर में साेमवार की रात लगन की रस्म में दावत खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। कुछ देर बाद उल्टी, दस्त होने पर उन्हें जिला और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डाॅ. हेमंत चौधरी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से लोगों की हालत बिगड़ी है।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फरीदनगर में सोमवार की रात राजपाल सिंह के बेटे की उत्तराखंड के महुआ खेड़ागंज से शादी की लगन आई थी। लगन की रस्म संपन्न होने के बाद शाम पांच बजे लोग खाना खा रहे थे। पूरे गांव की दावत थी। दावत में पूड़ी, सब्जी, गाजर का हलवा, रसगुल्ला, चिकन, दही का रायता आदि बना था। दावत खाने के बाद जब लोग अपने घर पहुंचे तो कुछ देर बाद उन्हें उल्टी, दस्त होने लगा। गांव और दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से बीमार हो गए। बीमार लोगों के परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों सहित कई लोगों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। काफी संख्या में लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। जहां उनका उपचार जारी है।

गांव के प्रधान पति अतीक अहमद ने बताया कि पूरे गांव की दावत थी। उन्होंने भी दावत खाई थी। उनकी तबीयत भी खराब हो गई है। उनके अनुसार 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top