– आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रीती गुप्ता व सचिव डा सुदीप कौर ने बताया कि 18 वर्ष तक की बेटियों को मिलेगा निःशुल्क परामर्श
मुरादाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद की अध्यक्ष डॉक्टर प्रीती गुप्ता व सचिव डॉक्टर सुदीप कौर ने गुरुवार को बताया कि 11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (इंटरनेशनल डे आफ गर्ल चाइल्ड) के अवसर आईएमए यूपी स्टेट के आह्वान पर आईएमए मुरादाबाद के 100 से अधिक चिकित्सकों ने 11 अक्टूबर को अपने क्लिनिक और नर्सिंग होम में 18 वर्ष तक की बेटियों के लिए मुफ्त ओपीडी परामर्श देने का संकल्प लिया हैं। इस सेवा कार्य में महानगर के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ फ्री ओपीडी करेंगे। डा. प्रीती गुप्ता व डा. सुदीप कौर ने मुरादाबाद की बेटियो व उनके परिजनों से आहवान किया हैं कि इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद की सचिव डा सुदीप कौर ने बताया कि 11 अक्टूबर को अपने क्लिनिक और नर्सिंग होम में 18 वर्ष तक की बेटियों के लिए मुफ्त ओपीडी परामर्श देने का संकल्प डा. जेके शर्मा, डा. अशफाक, डॉ मोहम्मद शुएब, डॉ जावेद हुसैन, डॉ अशोक कुमार, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ बबीता गुप्ता, डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ सुदीप कौर, डॉ रूबी चुग, डॉ सीमा मिड्ढा, डॉ रवि गंगल, डॉ रिचा गंगल, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ विनम्र गुप्ता, डॉ एके गोयल, डॉ. अमित गोयल, डॉ. रेखा अग्रवाल, डॉ. रितिका अग्रवाल, डॉ. कमलेश महाजन, डॉ. जगमोहन महाजन, डॉ. अनुराग दुबे, डॉ. एके सिंह, डा. मोहम्मद शैगन, डा. अनिल कुमार महेश, डॉ. वीएस दीक्षित, डॉ. अक्षत गोयल, डॉ. संजय शाह, डॉ. मधुलिका बत्रा, डॉ. पायल पुरी, डॉ. प्रतीक गर्ग, डॉ रिचा अग्रवाल, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. पीएल श्रीधर, डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. यूसी रस्तोगी, डॉ. लीना चौहान, डॉ. केजी गुप्ता, डॉ. शेफाली गुप्ता, डॉ. भानु रस्तोगी, डॉ. ज्योति रस्तोगी, डॉ. नजमुल हुदा, डॉ. विवेक गोयल, डॉ. रुचि अग्रवाल, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. विजय धर, डॉ. एलके धर, डॉ. आदित्य के गुप्ता, डॉ. मोनीत अग्रवाल, डॉ. सुनील कुमार खट्टर, डॉ. कुशा यादव गोयल, डॉ. रिचा अग्रवाल, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. सैयदा अतिया इमादी, डॉ. एचएस सिंह, डॉ. के. गुजराती, डॉ. दीपक साह, डॉ. विमिता अग्रवाल, डॉ. जेसी अरोड़ा, डॉ. ज्योतिका गुप्ता आदि ने लिया हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल