RAJASTHAN

सीजेआईएस स्पोर्ट्स मीट में 100 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

सीजेआईएस स्पोर्ट्स मीट में 100 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

जयपुर, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी स्थित चौधरी जोधाराम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत सरस्वती पूजा से हुई। डायरेक्टर किशनलाल हरितवाल ने दीप प्रज्वलन किया। बच्चों के लिए पिक एंड ड्रॉप बॉल, सैक रेस, लेमन स्पून रेस, फिल द बॉटल फर्स्ट, शूट एंड शॉक्स रेस, रिले रेस आदि आयोजित की गईं। विजेता बच्चों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल तथा सर्टिफिकेट दिए गए। स्पोर्ट्स मीट में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। मार्शल आर्ट टीचर मोहित गौतम के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न करतब दिखाए। स्पोर्ट्स टीचर नरेंद्र चौधरी ने बच्चों को तैयारी कराई।

प्रधानाचार्य श्वेता पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल डायरेक्टर राजेंद्र हरितवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। डायरेक्टर ओमप्रकाश हरितवाल और रामप्रसाद हरितवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top