धमतरी, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में आयुष्मान वय वंदना योजनांतर्गत धमतरी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत, वार्ड में अलग-अलग तिथि में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्ड पंजीयन शिविर आयोजित जा रहा है। इसके अलावा ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो चल फिर नहीं सकते, उनके घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर पंजीयन किया जा रहा है। आयुष्मान वय वंदना योजनांतर्गत धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम बंगोली की 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक घासनीन बाई, जो कि विगत कुछ दिनों से बीमार होने के कारण चल-फिर नहीं सक रही है। बीमारी से ग्रसित है, उनके घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार को आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया गया। योजना से मिलने वाले निशुल्क उपचार लाभ के बारे में अवगत कराया गया। गौरतलब है कि जिले में अब तक 10 हजार 41 आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा