हरिद्वार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने लादपुर के जंगल से छापेमारी कर भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से गौकशी करने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जबकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस के मुताबिक बीट इंचार्ज उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह को लादपुर गांव के पास गन्ने के खेतों में मुखबिर से कुछ व्यक्ति द्वारा गौकशी करने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने हेड कांस्टेबल शूरवीर और कांस्टेबल संदीप रावत को साथ लेकर उक्त स्थान पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर पांच आरोपी गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 127 किलो गौमांस, गोकशी करने के उपकरण और आरोपियों द्वारा छोड़ी गई बाइक संख्या यूके 17 एस 2518 को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। बाइक इकरार पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम लादपुर कला कोतवाली लक्सर के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस ने बाइक रजिस्ट्रेशन में दर्ज नाम के साथ पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड को वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव लादपुर के जंगल से भारी मात्रा में गौवंश का 127 मांस गौकशी के उपकरण और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है, जबकि पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। मांस का नमूना लेकर शेष मांस को नष्ट कर दिया गया। पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ गौकशी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला