Bihar

वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कई गयी छिड़काव

मशीन से छिड़काव करते कर्मी

बिहारशरीफ 29 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से बिहारशरीफ नगर निगम ने नगर क्षेत्र में वाटर स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव शुरू किया गया है। यह प्रयास मुख्यतः सड़कों पर उड़ने वाले धूल कणों को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है।

नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने जानकारी दी कि वाटर स्प्रिंकलर मशीन से सड़कों और निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से धूल के महीन कण पानी के फुहारों के साथ जमीन पर आ जाते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होता है।पानी के छिड़काव की यह प्रक्रिया नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, और निर्माण स्थलों पर केंद्रित है। इन स्थानों पर धूल कणों की अधिकता के कारण वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।नगर निगम द्वारा प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top