ENTERTAINMENT

मुरादाबाद के नामचीन युवा फिल्म डायरेक्टर गौरव शर्मा की फिल्म ”सांझ” यूट्यूब पर रिलीज

मुरादाबाद के नामचीन युवा फिल्म डायरेक्टर गौरव शर्मा की फिल्म ''सांझ'' यूट्यूब पर रिलीज

मुरादाबाद, 20 मार्च (हिं.स.)। जिंदगी और रिश्तों के उलझे धागों को फिल्म के रूप में पिरोकर मुरादाबाद के नामचीन युवा फिल्म डायरेक्टर गौरव शर्मा एक बार फिर अपने दर्शकों से रूबरू हैं। गुरुवार को यूट्यूब पर उनकी फिल्म ”सांझ” रिलीज हुई।

गौरव शर्मा ने बताया फिल्म ”सांझ” पारिवारिक रिश्तों को कुछ इस तरह दर्शकों के सामने रखती है कि वह एकाएक मानवीय रिश्तों का मूल्यांकन करने को मजबूर हो जाते हैंं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पारिवारिक एवं मानवीय संवेदनाओं को फिल्म में कुछ इस तरह उकेरा गया है, कि दर्शकों की आंखें नम हो जाएंगी।

गौरव शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। फिल्म से जुड़ी हर विधा में पारंगत गौरव शर्मा स्क्रिप्ट राइटिंग, निर्देशन से लेकर फिल्म प्रोडक्शन तक का कार्य खुद संभालते हैं। बीते वर्षों में गौरव शर्मा ने अपनी तमाम फिल्मों के जरिए एक अलग मुकाम बनाया है। थ्रिल, कॉमेडी एवं संवेदनशील विषय पर कई फिल्में बनाकर उन्होंने अपने दर्शकों को अंदर तक छुआ है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म सांझ इसी सिलसिले की अगली कड़ी है।

रोहित सेठी, आदिति अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव शोभित भारद्वाज, डाॅ. प्रदीप शर्मा व गौरांश गुप्ता अभिनीत इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म का यूट्यूब प्रीमियर 20 मार्च को हुआ। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ प्रदीप शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर गौरव शर्मा, गौरांश गुप्ता, अदिति अग्रवाल और रानी जैक आदि उपस्थित रहे। गौरव शर्मा ने सभी से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा ये फिल्म देखें और शेयर करें, जिससे समाज में ओर लोगों में जागरूकता आए |

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top