Uttar Pradesh

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल चलाएगा पांच विशेष ट्रेनें

उमरताली-दलेलनगर के मध्य ओएचई में बाधा उत्पन्न होने से 11 ट्रेनें आज प्रभावित

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे ने प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में मुख्य स्नान के छह पर्वों के लिए मुरादाबाद रेल मंडल से पांच विशेष ट्रेनें चलाएगा। यह सभी विशेष ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में चलेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि मुरादाबाद रेल प्रशासन ने देहरादून, योगनगरी, बरेली के अलावा सहारनपुर और दिल्ली से विशेष ट्रेनों काे चलाने का प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा है। अब बस बोर्ड से हरी झंडी का मिलने का इंतजार है। इन ट्रेनों में आरक्षित और अनारक्षित कोच होंगे। रेल अधिकारियों के अनुसार इन विशेष ट्रेनों को मुख्य स्नान से पहले रेलवे चलाएगा। ताकि महाकुंभ में स्नान करने आम श्रद्धालु समय पर प्रयागराज पहुंच सकें। विशेष स्नान के दिन समय से डुबकी लगा सकें।

प्रयागराज कुंभ में छह स्नान होंगे मुख्य, पहला स्नान 13 जनवरी को :

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रयागराज कुंभ में मुख्य छह स्नान होंगे। पहला स्नान 13 जनवरी को पौष माह से होगा। प्रयागराज के लिए भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन एक दिन पहले ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन स्नान के एक दिन बाद तक चलेगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 2 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्य स्नान के दिनों में ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद, आदित्य गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ मेले के मद्देनजर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। देहरादून समेत पांच स्टेशनों से ट्रेनें चलेंगी। 16 से 18 कोच की ट्रेन आरक्षित व अनारक्षित होगी। रेलवे कुंभ में छह मुख्य स्नान पर्वाे पर भीड़ को देखते हुए चलाएगा। ट्रेन संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top