Uttar Pradesh

जर्मनी में आयोजित शिल्प मेला में ग्राहकों को आकर्षित करेंगे मुरादाबाद के उत्पाद

मुरादाबाद हैंडीक्रॉफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने

मुरादाबाद एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि जर्मनी में आयोजित शिल्प मेले से मुरादाबाद के निर्यातकों को अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। अवधेश अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी के बर्लिन में 4 मार्च से 6 मार्च तक आईटीबी बर्लिन शिल्प मेला आयोजित होगा।

एमईएचए महासचिव के अनुसार आईटीबी बर्लिन शिल्प मेले में स्टॉल लगाने वाले पीतलनगरी के निर्यातकों के मुताबिक भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना की जा रही है। यह जर्मनी में आयोजित सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मेलों में से एक है। यहां बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय खरीदार अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आते हैं। मेले में भारतीय निर्यातकों की भागीदारी से विदेशी बाजारों में देश के निर्यात बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। यहां क्रिसमस सजावट, फैशन आभूषण, लकड़ी के हस्तशिल्प आइटम, धूप, बैग और बाथरूम एसेसरीज उत्पादों को तीन खंडों में प्रदर्शित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस मेल में इसमें 40 वर्ग मीटर का एक मंडप बनाया जाएगा। वैश्विक जुड़ाव को अधिकतम करने के लिए दोनों मेलों में वीवीआईपी लाउंज स्थापित किए जाएंगे, जो बी टू बी और बीटूसी सत्रों की सुविधा प्रदान करेंगे। व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रचार सामग्री अंग्रेजी और स्थानीय यूरोपीय भाषाओं सहित कई भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top