Uttar Pradesh

मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप शॉर्ट मैसेज पर मातृशक्तियों की रक्षा करने पहुंचेगा : अपूर्वा शर्मा

पंचायत भवन सभागार में मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप की ओर से रविवार को द्वितीय संस्कारशाला के दौरान उपस्थित विभिन्न कॉलेजों की छात्राएं एवं मातृ शक्तियां।

मुरादाबाद, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप की ओर से रविवार को द्वितीय संस्कारशाला का पंचायत भवन सभागार में आयोजन किया गया। संस्कारशाला का उद्देश्य मुरादाबाद में चरित्र और नैतिकता की रक्षा के साथ-साथ बेटियों में हिंसक और दुष्कर्माे की घटनाओं में आत्मरक्षा के भाव जागृत करना था। वक्ताओं ने कहा कि मुरादाबाद जनपद में किसी भी मातृशक्ति की साथ किसी भी घटना की सूचना मिलती है तो मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप शॉर्ट मैसेज पर वहां पहुंचेगा और उनकी रक्षा करेगा, पीड़िता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हाेगा।

मुरादाबाद महानगर में लड़कियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पांच जिम सेंटर का संचालन कर रही जिम ट्रेनर अपूर्वा शर्मा ने कहा कि विगत कुछ महीने पूर्व पश्चिमी बंगाल सहित देश , प्रदेश और जनपद मुरादाबाद में भी महिलाओं के प्रति अनेक दुष्चरित की घटनाओं ने मानवता को झकझोर दिया। इससे महिलाएं और बेटियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी।

अपूर्वा शर्मा ने आगे बताया मुरादाबाद के विभिन्न समाजिक संगठनों ने मुरादाबाद महानगर ही नहीं जनपद में पुनः महिलाओं के साथ कोई वारदात न हो इस आशय से मुरादाबाद प्रेशर ग्रुप बनाया। आज द्वितीय संस्कारशाला आयोजित की हैं ताकि महानगर सहित जनपद मुरादाबाद में चरित्र और नैतिकता की रक्षा का आवरण आच्छादित हो। संस्कारशाला में कौशल्या इंटर कालेज, बल्देव कन्या इंटर कालेज, मैथोडिस्ट सटंकालेज, प्रताप सिंह कन्या इंटर कॉलेज और प्रभा देवी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने भाग लिया। संचालन गरिमा सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिम ट्रेनर अपूर्वा शर्मा, सरदार गुरुविंदर सिंह, रमेश आर्य, कपिल कुमार, रवि यदुवंशी, धवल दीक्षित, गीतांजलि पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top