Uttar Pradesh

मुरादाबाद नगर निगम की टीमें अब घरों से ई-कचरा भी उठाएंगी

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल

मुरादाबाद, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम की टीमें अब घरों से ई-कचरा भी उठाएंगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शनिवार काे शहरवासियाें से अपील की कि घरों में टूटे-फूटे फोन, बिजली के पुराने तार, बेकार हो चुके कंप्यूटर, डाटा केबल, हीटर और बल्ब जैसे ई-कचरे को अब कूड़ेदान में या यूं ही किसी खाली पड़े प्लाट में न फेंके। अब नगर निगम की टीमें घर-घर से ई-कचरा का कलेक्शन करेंगी। निगम की आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल) गाड़ी सप्ताह में दो दिन रोस्टर के तहत वार्डों में घूमेगी और ई-कचरा लेगी।

पर्यावरण संरक्षण अभियान के क्रम में शनिवार को सिविल लाइंस और जिगर कॉलोनी में निगम की गाड़ी पहुंची। यहां नगर निगम की आईसी की टीम ने लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक किया और ई-कचरा का कलेक्शन किया। टीम ने इस अभियान के तहत लोगों से अन्य अनुपयोगी वस्तुओं का भी कलेक्शन किया, जिसमें जूते और पुराने कपड़े आदि शामिल थे। निगम द्वारा इन्हें फिर से इस्तेमाल करने लायक तैयार किया जाएगा और फिर कपड़ा बैंक में रखा जाएगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top