Uttar Pradesh

मुरादाबादः यातायात नियमों के उल्लंघन पर एक लाख 58 हजार 989 चालानाें का जुर्माना बकाया

मुरादाबाद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के बाद 1 लाख 58 हजार 989 चालानों का जुर्माना बकाया

– जुर्माना जमा न करने वालों वाहनों के चालान कोर्ट भेजे जा रहे हैं : पुलिस अधीक्षक यातायात

मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर इस साल एक लाख 58 हजार 989 चालानों का 42 करोड़ 11 लाख नाै हजार दाे साै रुपये वाहन चालकों पर बकाया हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने सोमवार को बताया कि जुर्माना जमा न करने वाले वाहनों के चालान कोर्ट भेजे जा रहे हैं। कोर्ट के माध्यम से पहुंचते ही आरोपित जुर्माना जमा कराना प्रारम्भ कर देंगे।

जनपद में इस साल के ग्यारह माह में यातायात नियम तोड़ने वालों ने पिछले पांच साल के रिकार्ड तोड़ दिए। पिछले साल इन 11 माह में डेढ़ लाख वाहनों के चालान किए गए। लेकिन इस बार एक जनवरी से 30 नवम्बर तक एक लाख 82 हजार 487 चालान किए गए। इनमें 23,932 चालानों के दाे करोड़ 38 लाख 35 हजार 100 रुपये जमा किए गए हैं। जबकि एक लाख 58 हजार 989 चालान पेंडिंग है। इन चालानों पर 42 करोड़ 11 लाख 23 हजार 932 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वाहन चालक जुर्माना जमा नहीं कर रहे हैं।

यातायात पुलिस की ओर से इन्हें नोटिस भी गए हैं, लेकिन जुर्माना जमा नहीं किया गया। अब इनके चलान कोर्ट भेजे गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियम का पालन न करने पर वाहनों के चालान किए गए। दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना तो चार पहिया वाहन चालकों ने सीट बेल्ट नहीं बांधी। कोई गलत दिशा से वाहन चलाता पकड़ा गया, तो किसी ने नशे की हालत में ड्राइविंग की। दो पहिया वाहनों पर तीन या चार सवारियां बैठाकर चलने वाले भी पकड़े गए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top