Uttar Pradesh

मुरादाबाद हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया हुई तेज

मुरादाबाद हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया हुई तेज

– लखनऊ की फ्लाइट को लोगों को अच्छी प्रतिक्रिया दी : शिवानी जैन

मुरादाबाद, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे को विस्तार देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। जिला प्रशासन लगातार मूंढापांडे के किसानों से सहमति पत्र ले रहा है। यहां पर करीब 500 हेक्टेयर जमीन पर नए टर्मिनल भवन बनाए जाएंगे। फ्लाई बिग कम्पनी की ऑपरेशनल जीएम ने गुरूवार काे बताया कि लखनऊ की फ्लाइट को लोगों को अच्छी प्रतिक्रिया दी है। अब बहुत जल्द कानपुर व देहरादून की फ्लाइट शुरू करने की योजना है।

बीती 10 मार्च को हवाई अड्डे के उद्घाटन के समय तत्कालीन प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने दावा किया था कि यहां से दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई समेत सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होगी। फिलहाल फ्लाई बिग कंपनी 500 किमी तक की दूरी को कवर करने का प्रयास कर रही है।

वहीं फ्लाई बिग कम्पनी की ऑपरेशनल जीएम शिवानी जैन ने बताया कि लखनऊ की फ्लाइट को लोगों को अच्छी प्रतिक्रिया दी है। अब बहुत जल्द कानपुर व देहरादून की फ्लाइट शुरू करने की योजना है। दशहरे तक इन दोनों स्थानों में से जहां के लिए अनुमति मिल जाएगी, वहां की फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top