– मुरादाबाद में पहले दिन 5690 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी सिपाही भर्ती परीक्षा
मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में शनिवार को उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। जिले में पहले दिन जहां 5690 परीक्षार्थियों ने सिपाही भर्ती परीक्षा छोड़ी थी वहीं दूसरे दिन शनिवार को 5270 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी।
मुरादाबाद में शनिवार काे भी 26 केंद्रों पर दो पालियों में उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से से शाम 5 बजे तक चली।
दोनों पालियों में कुल 23424 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से पहली पाली में 11712 परीक्षार्थियों में 8952 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 2760 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 11712 परीक्षार्थियों में 9202 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 2510 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey