मुरादाबाद, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न तहसील और ब्लॉक कार्यालयों में वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म का सत्यापन का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। इसके चलते लोग वृद्धावस्था पेंशन से वंचित हो रहे हैं। वृद्धजन और उनके परिजन तहसील, ब्लॉक और विकास भवन का चक्कर लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के स्तर से फॉर्म अग्रसारित नहीं हो पा रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में 1070 आवेदन अब भी लम्बित पड़े हुए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने शुक्रवार को बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया को तेज किया गया है। जल्द ही पात्रों को पेंशन मिलने लगेगी। आवेदन सत्यापित हो चुके हैं, जो पोर्टल पर अभी अपडेट नहीं हुआ है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जीवन यापन के लिए पेंशन दी जाती है। यह पेंशन हर महीने बुजुर्गों के उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। बुजुर्गों को इस पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसमें वह गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र और अकाउंट आदि की जानकारी उपलब्ध कराते हैं। इसके बाद नगरीय क्षेत्र के बुजुर्गों के फॉर्म सम्बंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम के पोर्टल और देहात के लोगों फॉर्म बीडीओ स्तर से स्वीकृत और अस्वीकृत किए जाते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सत्यापन की अवधि 45 दिन तय की गई है लेकिन निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी फॉर्म सत्यापित नहीं हो पा रहे हैं। इसमें 258 बुजुर्गों के आवेदन 45 दिनों से अधिक समय से लम्बित पड़े हैं। इन बुजुर्गों को आवेदन जिले के विभिन्न तहसील और ब्लॉक कार्यालयों में अटके हुए हैं।
सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जिले में कुल 83,981 आवेदन किए गए थे। इसमें से 1304 आवेदन को बीडीओ और एसडीएम स्तर से ही अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि 937 आवेदन इसी स्तर पर लम्बित पड़े हुए हैं। इसके अगले स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने 341 आवेदनों को अस्वीकृत किया है। जबकि, जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर पर अब तक 133 आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल