HimachalPradesh

पुलिस पेंशनर्स की मासिक बैठक संपन्न, एसएसपी ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

धर्मशाला, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा के पुलिस पेंशनर्स की मासिक बैठक मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांगड़ा, शालिनी अग्निहोत्री (भा.पु.से.) ने की। इस बैठक में लगभग 100-120 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।

बैठक के दौरान एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने सभी पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता से सुना, कुछ का तत्काल समाधान किया और शेष मुद्दों को शीघ्र निपटाने के लिए पुलिस मुख्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा और अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग उनके अमूल्य योगदान को कभी नहीं भूलेगा।

संगठन ने किया पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान पर जोर

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हितेश लखनपाल, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष मनोज वालिया समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। मनोज वालिया ने पेंशनर्स को धन्यवाद देते हुए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने प्रशासन से पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संवाद बनाए रखने पर बल दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top