
कठुआ 09 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी परशुराम जयंती उत्सव को लेकर श्री ब्राह्मण सभा कठुआ में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आगामी परशुराम जयंती उत्सव सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष दुष्यंत उब्बट की अध्यक्षता में रविवार को श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आगामी परशुराम जयंती उत्सव में होने वाली शोभा यात्रा संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं ब्राह्मण सभा कठुआ की नई वेबसाइट लॉन्च किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। वेबसाइट पर लगभग काम पूरा हो चुका है जिसे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। उपाध्यक्ष करनाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि आज के डिजिटल युग में वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है इससे ब्राह्मण समाज के लोग जो देश-विदेश में अपने कामकाज में व्यस्त हैं, उन तक इस वेबसाइट के माध्यम से पुरी जानकारी पहुंच सकती है। यह ब्राह्मण सभा कठुआ की एक नई पहल है। ब्राह्मण सभा के सदस्यों द्वारा इस बैठक में एक निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन की ओर से श्री परशुराम चैक पर बनाया जा रहे शैड पर परशुराम चैक पैसेंजर शैड दर्शाया जाए। इसके लिए उन्होंने डीसी कठुआ से अपील की है। इस संबंध में सोमवार को ब्राह्मण सभा के सदस्य डीसी कठुआ से मुलाकात कर इस मांग को उनके समक्ष रखेंगे। बैठक में ब्राह्मण सभा के अन्य सदस्यों से भी अपील की गई है कि परशुराम जयंती से पहले कई बैठकें आयोजित की जाएंगी उसमें ज्यादा से ज्यादा सदस्य पहुंचकर इस महान कार्य में अपना सहयोग दें। बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्षों सहीत कार्यकारिणी निकाय के सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
