HimachalPradesh

हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, दो दिन भारी वर्षा का अलर्ट

Shimla.weather

शिमला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मंद पड़ा मानसून आगामी दिनों में मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग ने 16 जुलाई के बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी।

बीते एक हफ्ते से राज्य में बहुत कम वर्षा हुई है। मानसून के मौसम में सूबे के कुछ इलाकों के लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मानसून रूठा हुआ है। इस बार अभी तक उम्मीद के मुताबिक बादल नहीं बरस रहे हैं। राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में सोमवार को आसमान बादलों से घिरा हुआ है।

बीते 24 घण्टों के दौरान मंडी जिला के सुंदरनगर में सबसे ज्यादा 36 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। इसके अलावा राजगढ़ में 19, मंडी में 16, रेणुका व ददाहू में 15-15 मिलीमीटर, कसौल में 13, पण्डोह में 12, बिजाही में 11, पांवटा व करसोग में 8-8, गोहर में 7, सोलन व कुफ़री में 4-4 और सराहन व सैंज में 2-2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 21 जुलाई तक राज्य में मानसून की सक्रियता से बादलों के बरसने की सम्भावना बनी हुई है। राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में 17 व 18 जुलाई को भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य 10 जिलों के लिए रहेगा। उन्होंने कहा कि 16, 19, 20 व 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर मेघगर्जन वबज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के तापमान में आया उछाल

राज्य में मानसून की चाल धीमा होने से रात के पारे में उछाल आने से उमस बढ़ गई है। राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। सोमवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री, सुंदरनगर में 20.1 डिग्री, भुंतर में 21 डिग्री, कल्पा में 13.2 डिग्री, धर्मशाला में 21.1 डिग्री, ऊना में 23 डिग्री, नाहन में 23.1 डिग्री, केलंग में 11.1 डिग्री, पालमपुर में 20, सोलन में 20.6 डिग्री, मनाली में 16.2 डिग्री, कांगड़ा में 22.8 डिग्री, मंडी में 22.4 डिग्री, बिलासपुर में 25.5 डिग्री, हमीरपुर में 24.5 डिग्री, कुफ़री में 15.9 डिग्री और नारकंडा में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा / सुनीत निगम

Most Popular

To Top