Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

रायपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज साेमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें 5 बैठकें हाेंगी। सदन में विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार को शिक्षा , कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था, नक्सल समस्या और आदिवासी हितों समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं सत्ता पक्ष पिछली कांग्रेस की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार को विभिन्न योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है।

मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत चार पूर्व विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं सत्र के पहले दिन बलौदाबाजार हिंसा पर विपक्ष स्थगन लाएगा।

मानसून सत्र में पांच महत्वपूर्ण बैठकें होंगी, जिसमें वित्तीय और शासकीय काम निपटाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। सीएम साय स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत रायपुर जिले के स्कूलों में शिक्षकों के लिए पदों की पूर्ति से जुड़े सवाल के उत्तर देंगे। वन मंत्री कश्यप विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को देय बीमा राशि से जुड़े सवाल के उत्तर देंगे। वहीं विधायक भावना बोहरा और अजय चंद्राकर कबीरधाम जिले में हुए किसान की हत्या को लेकर गृहमंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। विधायक हर्षिता बघेल राजनांदगांव जिले में सड़कों की स्वीकृति के बाद भी टेंडर ओपन नहीं किए जाने को लेकर मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी। इस बार विधायकों के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन ध्यानाकर्षण और स्थगन की सूचना देने की सुविधा रखी गई है। ध्यानाकर्षण की ऑनलाइन सूचना दो घंटे पहले तक दी जा सकेगी। हालांकि इसकी जानकारी ऑफलाइन भी देनी होगी। उल्लेखानीय है कि विधानसभा के 90 प्रतिशत सदस्य ऑनलाइन ही प्रश्न पूछ रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top