RAJASTHAN

बांसवाड़ा में मानसून की मेहर, माही बांध में पानी की आवक शुरू

बारिश के कारण पुल पर आया पानी

बांसवाड़ा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांसवाड़ा जिले में सावन मास के आगमन के साथ ही मानसून में पहली बार झमाझम बरसात हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। किसानों के चेहरों पर भी खुशी छा गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात होने से कई स्थानों पर पुल पर पानी आ गया, इसके मार्ग अवरुद्ध हुए। माही बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है।

जिले के पनियाला गांव में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। हादसे में एक महिला की दबने से मौत हो गई। वहीं आबापुरा क्षेत्र में भारी बरसात से वीरपुर में गुजरने वाली नदी में पानी की आवक बढ़ गई जिसके चलते 3 घंटे से अधिक समय तक पूरा रास्ता बंद रहा। बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक गत 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश केसरपुरा में साढ़े छह इंच, कुशलगढ़ में छह इंच, सल्लोपाट में सवा छह इंच, सज्जनगढ़ में साढ़े चार इंच , दानपुर में चार इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं जिले के अन्य हिस्सों में भी मानसून की मेहर बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / सुभाष मेहता

Most Popular

To Top