Madhya Pradesh

मंदसौर : विदा होने लगा मानसून, औसत बारिश का कोटा भी पूरा

मंदसौर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीते चार दिनों से बारिश का दौर थम गया है। दिन में तेज धूप लग रही है तो वहीं रात में ठंडक है। इस माह के अंत तक रात में ठंड तेज होगी। जिले में अबतक 35.24 इंच बारिश दर्ज की गई है । यह सामान्य औसत बारिश से ढाई इंच से अधिक है। इस बार औसत से अधिक बारिश हुई जिसका लाभ सालभर किसानों को मिलेगा। जिले के लगभग सभी बडे जलाशय पूरे भरे है वहीं कुएं ट्यूबवेल भी पूरी तरह से रिचार्ज हो गये है।

मंदसौर जिले मे अब तक ओवरआल 35.24 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1311.42 फीट पहुँच गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top