Uttrakhand

गोपेश्वर में बंदरों का आतंक चरम पर, प्रशासन से निवारण की मांग

गोपेश्वर में बंदरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।

गोपेश्वर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों के हमलों से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए हरिओम कालोनी और गणेश मंदिर मार्ग के निवासियों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की अपील की है।

संकल्प अभियान के संयोजक और हरिओम कालोनी निवासी मनोज तिवारी ने बताया कि बंदरों ने कालोनी में आतंक का माहौल बना दिया है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं। बंदर घरों में घुसकर सामान तोड़ रहे हैं और लोगों पर हमले कर रहे हैं। छोटे बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और बुजुर्गों को भी बंदरों से खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में शामिल अन्य लोगों में दिवाकर मलेठा, कांति तिवारी, पवित्रा भट्ट, रामेश्वरी तिवारी, चंपा देवी, शैना देवी और मोहित बर्त्वाल शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top