पूर्वी चंपारण,25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।निगरानी विभाग ने फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी कर रहे लोगो के विरूद्ध कारवाई तेज कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग को जिले के करीब 1300 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने का अंदेशा है, जिसमे 250 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी होने को लेकर निगरानी विभाग करवाई में जुट गई है।फिलहाल इसकी शुरुआत जिले के बंजरिया प्रखंड से हुई है।जहां के छह शिक्षकों पर निगरानी डीएसपी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जाहिर है कि ऐसे फर्जी शिक्षको की आने वाले दिनों में गिरफ्तारी भी होगी।लिहाजा जिले भर के ऐसे फर्जी शिक्षको में हडकंप मचा हुआ है।उल्लेखनीय है,कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा शिक्षक नियोजन में फर्जी नियोजित शिक्षकों की जांच की जा रही है। ऐसे में बंजरिया प्रखंड के छह लोंगो के प्रमाण पत्र फर्जी होने का पुख्ता सबूत मिले हैं।
बताया गया है कि इनलोगो का मैट्रिक या उसके समकक्ष का जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है, उसका सम्बंधित विभाग में कोई रिकार्ड ही नही मिला है। निगरानी विभाग ने जांचोंपरांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरिया में पदस्थापित दो शिक्षक, उ.म.वि. चिंतहां में पदस्थापित एक, उ.म.वि. अजगरी में पदस्थापित एक, उ.म.वि. बंजरिया में पदस्थापित एक और उ.म.वि. गोखुला में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिका शामिल हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / चंदा कुमारी