Sports

नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों में 80 से अधिक एथलीट भेजेगा मंगोलिया 

9वें एशियाई शीतकालीन खेलों का लोगो

उलानबटोर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मंगोलिया पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन में होने वाले 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों में 80 से अधिक एथलीट भेजेगा, मंगोलियाई राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एमएनओसी) ने बुधवार को उक्त घोषणा की।

एमएनओसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, हार्बिन में होने वाले 2025 एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए 100 दिन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हमारे देश के 80 से अधिक एथलीट 7 से 14 फरवरी तक होने वाले खेलों में भाग लेंगे।

मंगोलियाई एथलीटों से नौ विषयों में प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है, जिसमें बायथलॉन, शॉर्ट ट्रैक, फिगर स्केटिंग, कर्लिंग, अल्पाइन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top