Uttar Pradesh

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में उल्लासपूर्ण माहौल में मनी रंगभरी एकादशी,विशेष पूजन-अर्चन

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन

—संगीतमय होली गीतों से माहौल होलियाना बना

वाराणसी,10 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगभरी एकादशी पर सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में भूतभावन, भगवान विश्वेश्वर बाबा विश्वनाथ को अबीर-गुलाल आदि अर्पण किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के व्यवस्थापक प्रोफेसर विनय कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया। इस दौरान, कलाकारों ने संगीतमय होली गीतों से माहौल होलियाना हो गया। कार्यक्रम में संगीत एवं नृत्य से उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम में अबीर-गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली गई, जिससे वातावरण में उल्लास का संचार हुआ। इस उपलक्ष्य में, वहां उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद श्रद्धालु भी होली के रंगों में सराबोर हो गए और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कलाकारों ने संगीतमय होली गीतों से वातावरण में रंग भर दिया और सभी को अपनी दमदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। होली के इस उमंग भरे माहौल में अबीर-गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली गई, जिससे हर कोने में रंगों और खुशियों का संचार हो गया। उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और इस पारंपरिक पर्व का आनंद उठाया। साथ ही, गुजिया और ठंडी का स्वाद लेते हुए कार्यक्रम ने और भी खास रंगों से भर दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे, इनमें चीफ प्राक्टर प्रोफेसर एस.पी. सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम कुमार नेमा, दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर वी.के. मिश्रा, लाइसेंस कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर संजय सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. मयंक पाठक, डॉ. धीरेन्द्र राय, डॉ. राजीव प्रताप सिंह आदि की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top