Uttar Pradesh

रिश्तेदार से पैसों का विवाद, खुद को आग लगा नाले में कूदा युवक

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को पैसों के विवाद में एक युवक ने खुद को आग लगा ली और नाले में कूद गया। पुलिस ने झुलसे युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस जांच कर कार्यवाही कर रही है।थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर स्थित ब्रह्मांड चौराहा निवासी मनीष पुत्र जोगिंदर का अपने ही एक रिश्तेदार गणेश से लेनदेन को लेकर विवाद था। सोमवार को दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया। जिसको लेकर मनीष ने थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। जिससे वह जलने लगा। मनीष के शरीर से आग की लपटे उठती देख आस पास के लोग हैरान रह गए। मनीष आग बुझाने के लिए तत्काल पास में ही मौजूद नाले में कूद गया। चीख पुकार मचने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल मनीष को नाले से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है मनीष का अपने रिश्तेदार गणेश से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद है। विवाद होने कर मनीष ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाई है। मनीष के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top