ENTERTAINMENT

मोनाली ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बीमारी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

मोनाली ठाकुर - फोटो सोर्स ऑनलाइन

मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से कई सुपरहिट गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया है। इसी बीच मोनाली ठाकुर को लेकर एक चिंताजनक जानकारी सामने आई है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐसी खबरें आईं कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। यह खबर हवा की तरह फैल गई कि सिंगर को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल ले जाया गया है। इससे मोनाली ठाकुर के फैंस भी चिंतित हो गए थे। आखिरकार मोनाली ठाकुर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए मोनाली ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे। मैं यह पोस्ट लिख रही हूं और आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरी सेहत के बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाएं। मैं आपका सारा प्यार और चिंता समझ सकती हूं, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मुझे सांस संबंधी कोई समस्या नहीं है और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

उन्होंने आगे लिखा, पिछले कुछ दिनों से मैं एक वायरल संक्रमण के कारण अस्वस्थ महसूस कर रही हूं और हल्के माइग्रेन से पीड़ित हूं। अपना इलाज कराने के साथ ही आराम कर रही हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। इसे बड़ा ना बनाएं, किसी और महत्वपूर्ण चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

मोनाली ठाकुर की बात करें तो उन्होंने ‘सवार लूं’, ‘जरा जरा टच मी’, ‘मोह मोह के धागे’, ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसे कई हिट गाने गाए हैं। इसके अलावा फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ का गाना ‘मोह मोह के धागे’ भी काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने के लिए मोनाली को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top