Sports

आईएसएल में मोहन बागान सुपर जायंट का सोमवार को बेंगलुरु एफसी से मुकाबला

मोहन बागान सुपर जायंट - बेंगलुरु एफसी (फोटो - आईएसएल)

कोलकाता, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में सोमवार को मोहन बागान सुपर जायंट अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन पर बेंगलुरु एफसी का सामना करेगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

मोहन बागान सुपर जायंट 17 मैचों में 11 जीत, चार ड्रा और दो हार के साथ 37 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। टीम ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं।

वहीं, बेंगलुरु एफसी 17 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और पांच हार से 28 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु अपने पिछले चार मुकाबलों (1 ड्रा, 3 हार) में कोई जीत हासिल नहीं कर पाए हैं और मोहन बगान से नौ अंक पीछे हैं। यह मुकाबला जीतकर उनके लिए अंतर पाटने का अच्छा अवसर होगा।

मैच से पहले मोहन बगान के हेड कोच जोस मोलिना ने माना कि शीर्ष स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा कि हम लड़ते रहेंगे। आप जानते हैं कि लीग शील्ड जीतना आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, हमारे पास अभी भी दूसरी टीमों से ज्यादा अंक हैं।

बेंगलुरु एफसी के हेड कोच जेरार्ड जारागोजा को आगामी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह मैच कठिन होगा। यह दो तरफ के अच्छे खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा। मुझे उम्मीद है कि हम कड़ी चुनौती पेश करेंगे।

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले हुए हैं। मोहन बागान सुपर जायंट ने छह मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु एफसी दो बार जीती है। दो मैच ड्रा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top