Uttrakhand

एक पैर से कांवड़ लेकर सोनीपत के लिए रवाना हुए मोहित

विकलांग कांवरिया

हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मन में सच्ची आस्था और मजबूत इरादा हो तो पहाड़ जैसी चुनौती भी आसानी से पार हो जाती है। ऐसी ही आस्था और मजबूत इरादों के साथ एक पैर से दिव्यांग मोहित गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर आज रवाना हुए।

हरियाणा के सोनीपत निवासी मोहित एक पैर न होने के बावजूद कांवड़ लेकर हरिद्वार से सोनीपत के लिए रवाना हुए हैं। मोहित के साथ दो और साथी भी उनके हर कदम पर साथ दे रहे हैं। मोहित और दो दोस्त कांवड़ लेकर जाते देख लोग उनकी आस्था को नमन कर रहे हैं।

मोहित ने बताया कि जब कि वह 11 साल के थे तो उन्हें बोन कैंसर हुआ था। इसकी वजह से उनका एक पैर काटना पड़ा था। मोहित ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। बचपन में पैर कट जाने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बॉडी बिल्डिंग का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कई पुरस्कार भी जीते हैं। मोहित ने बताया कि उनका मन था कि वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। दोनों दोस्तों ने भी उनका हौसला बढ़ाया और वह कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

Most Popular

To Top