Haryana

सोनीपत: जनता की वोट की चोट से कांग्रेस सड़कों पर: मोहन लाल बडौली

25 Snp-7  सोनीपत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन         लाल बड़ौली अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए।

सोनीपत, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय

जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को प्रदेशभर

में सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर सोनीपत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित

मोहन लाल बड़ौली ने अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उन्होंने

बुधवार को प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अटल जी का नेतृत्व

और विचारधारा भाजपा के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

श्री

बड़ौली ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सुशासन की नई शुरुआत की थी,

जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में निरंतर

आगे बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गोहाना रोड स्थित छोटू राम धर्मशाला में अटल

जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता की वोट की चोट से कांग्रेस सड़कों पर है जबकि प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं को

पहुंचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में पिछले 10 वर्षों में

भाजपा सरकार ने तेज विकास किया है और हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है।

पत्रकारों

से बात करते हुए पंडित बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस

फाइव स्टार होटलों से राजनीति करने वाली पार्टी बन गई है, जबकि भाजपा जमीनी स्तर पर

जनता के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ अब जनता के सामने आ चुका

है, और पार्टी का पतन इसी वजह से हुआ है।

कार्यक्रम

में विधायक निखिल मदान, जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला महामंत्री निशांत छौक्कर, कार्यक्रम

के संयोजक नीरज अत्रे, पूर्व जिला अध्यक्ष डा. ओम प्रकाश अत्रे, राजीव जैन, ललित बतरा,

मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, मुकेश बतरा, सुरेंद्र मदान, आनंद हुड्डा, चरण सिंह जोगी,

देवेंद्र कौशिक, अंजू दहिया, किरण बाला और प्रेमा तिवारी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top