प्रयागराज, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग में दाखिल याचिका पर 27 नवम्बर को सुनवाई करेगी।
जुबैर के खिलाफ स्वामी यति नरसिंहानंद के विवादित भाषण को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में गाजियाबाद के कविनगर थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ तथा न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने विवेचना अधिकारी से हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा है कि स्पष्ट करें कि याची पर कौन सी दंडात्मक धारा लगाई जा सकती है।
————–
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे