Bihar

निर्माण कार्यों को तकनीकी मानकों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए : मोहम्मद सोहेल

-वक्फ विकास योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु राज्यस्तरीय बैठक संपन्न

पटना, 23 मई (Udaipur Kiran) ।

बिहार सरकार द्वारा शुक्रवार को वक्फ विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की गई। बैठक में सचिव मोहम्मद सोहेल ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को विभागीय दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।

सचिव सोहेल ने यह भी स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए और प्रत्येक परियोजना का नियमित रूप से भौतिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारियों को वक्फ बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बहुउद्देशीय G+3 भवनों जैसे दीर्घकालिक एवं लाभकारी परियोजनाओं के प्रस्ताव विभागीय मार्गदर्शिका के अनुरूप तैयार कर भेजने पर बल दिया।

बैठक में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी यह निर्देशित किया गया कि वे राज्यभर के वक्फ परिसंपत्तियों का सृजनात्मक उपयोग सुनिश्चित करते हुए, विकासात्मक योजनाओं के लिए व्यवहार्य एवं व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं प्रभावशीलता बनाए रखने पर बल दिया गया।

उल्लेखनीय है कि यह बैठक विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में विभाग के निदेशक, संयुक्त सचिव, सभी जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top