गोरखपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एफ. बी. ई. पब्लिक स्कूल, बड़े काजीपुर गोरखपुर के वार्षिकोत्सव में गोरखपुर शहर के युवा शिक्षक, संनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संरक्षक व डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, कई सामाजिक संगठनों में कार्यरत, महान रक्तदाता, सैकड़ो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित मोहम्मद आकिब अन्सारी को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ मोहम्मद आकिब अंसारी की पुत्री अमायरा आकिब को मात्र 4 वर्ष की उम्र में उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से मोमेंटो भेंट करके प्यारी सी मासूम बच्ची के हौसले को बढ़ाया गया। बच्ची की अच्छी तरक्की के लिए शुभकामनाएं और दुआएं पेश की गई।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ दिलशाद गोरखपुरी ने संबोधित करते हुए बताया कि मेरे विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग सभी बच्चों को उनकी हौसला अफजाई के लिए अभिभावकों के साथ सम्मानित करना और और हमारे विद्यालय परिवार में इस विशाल वार्षिकोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए मुझे और मेरी संस्था अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही है। जिंबॉब्वे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद, इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, वसीम इक़बाल आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय